प्लॉट, फ्लैट, ज़मीन या घर लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।
- दोस्तो जमीन या फ्लैट लेते समय हमें बहुत सारी बातों को ध्यान रखना चाहिए।
- फ्लैट की सही आकार और दिशा की जानकारी होनी चाहिए।
- अगर आप फ्लेट लेने जा रहे तो उसके बारे में वास्तु शास्त्र के अनुसार वस्तु दोषो की जानकारी अवसय लेनी चाहिए।
- अगर आप जमीन खरीद रहे है तो आपको ये अवसय पता होना चाहिए कि आप जो जमीन खरीद रहे है उसकी मिट्टि कैसी है बलुई, चिकनी, दलदल, भूकम्प प्रभावी या बंजर आदी।
- समसान,कबीरस्तान या कूड़ा करकट वाली जगह को मकान बनाने के लिए कभी न खरीदे।
- जमीन या फ्लैट लेते समय यह जानकारी निजी तौर पर आप खुद से यह जानकारी अवश्य ले कि उस जमीन या फ्लैट में कभी कुछ हुआ तो नही है ना ये जानकारी अवसय ले।
8. अगर जमीन में सिर्फ कटे ही कटे उगे हो तो ऐसी जमीन भी नही खरीदे।
9. अगर आप जमीन खरीद रहे है तो आप ये विशेष धयान रखे कि आपके उस जमीन के जो आप खरीद रहे है उसके दक्षिण दिशा में कोई नाला या नदी नही होना चाहिए। जमीन हमेसा कोशिस करे कि पुर्व या पश्चिम मुख वाला लेना चाहिए घर बनाने के लिये। हा अगर व्यपार के लिए जमीन ले रहे है तो वह दक्षिण दिशा का मुख का लेना चाहिए। ऐसा जमीन न खरीदे जिसमे आग आसानी लगे और बहुत मुश्किल से बुझे आग। अगर आप जमीन खरीद रहे हो तो पूरब से नीची औऱ पक्षिम से ऊँची जमीन मिले तो जितना जल्द हो सके उसे खरीद लेना चाहिए। चिकनी मिट्टी या सफेद मिट्टी का जमीन खरीदे। काली मिट्टी का जमीन न खरीदे। पर्वतीये क्षेत्र के जमीन या पर्वत के नीचे का जमीन न खरीदे। मंदिर, मस्जिद, चर्च या किसी धार्मिक जगह पर जमीन या अपार्टमेंट न खरीदे इन जगहों से दूरी बना कर ही जमीन खरीदे।
0 comments:
Post a Comment